समाजसेवी मनोज मिश्र तीन नवम्बर को पत्रकारों को करेंगे सम्मानित

समाजसेवी मनोज मिश्र तीन नवम्बर को पत्रकारों को करेंगे सम्मानित


भदोही:(उत्तर प्रदेश)गोपीगंज क्षेत्र के धनीपुर निवासी समाजसेवी मनोज मिश्र दीपावली के ठीक एक दिन पहले आगामी तीन नवम्बर को जनपद के सभी पत्रकारों को एक कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे।

समाजसेवी मनोज मिश्र ने बताया कि हर मौसम और हर परिस्थिति में कलम के सिपाही पत्रकार लोगों को सटीक और सही खबरे देनें के लिए एक रात किये रहते है और पत्रकारों की वजह से समाज के पीडित और गरीब की आवाज भी जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि तक पहुंचती है। कहा कि जनपद और क्षेत्र की समस्याओं को भी पत्रकार अपनी लेखनी और रिपोर्ट के माध्यम से उजागर करके उस पर जिम्मेदार लोगों को बताने का कार्य करते है। ऐसे लोगो का सम्मान करना तो बडे गर्व की बात है। क्योकि सच में पत्रकार ही है जो समाज की सही स्थिति का आकलन करके उसे जिम्मेदार और जनसामान्य तक खबरों को पहुंचाते है। समाजसेवी ने कहा कि पत्रकार पीडित और गरीब की आवाज बनकर उसे न्याय दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। पत्रकार सच में एक सच्चे सिपाही की तरह चौबीस घंटे हर मामले पर निगाह बनाये रखते है और समाज के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

Post a Comment

0 Comments