मुंबई। ग्रांट रोड स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में वी फॉर यू सेवा फाउंडेशन द्वारा फ्री एम्बुलेंस सेवा का उदघाटन स्वामी एचएच शास्त्री भक्तिप्रकाशदास के शुभ हाथों संपन्न हुआ। इस मौके पर मुंबई भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, अध्यक्ष कौशिक शाह, सचिव राजेश गौतम, योगेश सोसे, अद्वैत मंगलोरे, कानन शाह,वीरेंद्र ममोत्रो, संदीप सिंह, केरसी कंजनवाला, क्रिस्टोफर सोनस उपस्थित थे।
0 Comments