भायंदर । मीरा भायंदर महानगरपालिका ,प्रभाग क्र.-21 मे पूनमसागर सृष्टि ब्रिज के पास कसाडेला के सामने नयानगर पुलिस ठाणे अंतर्गत नई पुलिस बीट चौकी का उद्घाटन 5 अक्टूबर को मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के पुलिस उपायुक्त अमित काले ने किया । इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशिकांत भोसले ,नया नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जीतेंद्र वान कुटी, नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, नगरसेवक अनिल विरानी ,नगरसेविका सीमा शाह ,वंदना भावसार ,हेतल परमार समेत अनेक पुलिस अधिकारी, कर्मचारी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। नई पुलिस चौकी बनाए जाने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है।
0 Comments