वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत सातिवली क्षेत्र में राहगीर से बाइकर्स जबरन मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार पूर्व के नवजीवन निवासी भूषण पांडे नामक व्यक्ति मोबाइल पर बात करते हुए पैदल चलते हुए जा रहा था। वह जैसे ही सातिवली स्थित गांव देवी झील के पास पहुँचा उसी दौरान दो अज्ञात बाइक सवार शख्स उसके पास आए और जबरन मोबाइल छीनकर फरार हो गए। उक्त घटना की शिकायत भूषण ने समीप के वालीव पुलिस स्टेशन में जाकर दर्ज कराया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि छीने गए मोबाइल की कीमत 10 हजार रुपये थी। फिलहाल सम्बंधित मामले में पुलिस दोनों अज्ञात बाइकर्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही हैं।
0 Comments