भायंदर। कपड़े की दो दुकानों से हजारों रुपए के कपड़े चोरी करने वाले तथा हजारों रुपए के दूध के पैकेट्स चुराने वाले चार चोरों को नवघर पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए सामानों को भी बरामद किया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 अगस्त की रात को फिरोज अब्राहिम शेख की फर्स्ट चॉइस नामक दुकान से ताडपत्री काटकर 62,850 रुपए मूल्य के रेडीमेड कपड़ों की चोरी की घटना घटी थी ।इसी तरह सिद्दीक अब्राहिम पठान दुकानदार की दुकान से भी 35000 रुपए के कपड़े चोरी किए गए। नवघर पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी थी। नवघर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए मनी सिंह उर्फ मनी हरचरण सिंह उर्फ विक्की सिंह आनंद ( 27) तथा दर्शन उर्फ दर्सू राजेश पाटिल (26) को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए 59950 रुपए मूल्य के कपड़े बरामद कर लिया। चोरी की अन्य घटना में 12 नवंबर को सुबह 6:30 बजे किरण मांगीलाल चौधरी, दीनानाथ कन्हैया लाल गुप्ता तथा लल्लन केदार गुप्ता नामक दुकानदारों के दुकान के बाहर बिक्री के लिए रखे गए 4896 रुपए मूल्य के दूध के पैकेट से लेकर अज्ञात चोर मोटरसाइकिल से भाग गए। मामले की जांच करते हुए नवघर पुलिस ने कृष्णा रामलाल यादव (30) तथा ओमप्रकाश उर्फ जयप्रकाश नंदलाल यादव (20) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने चोरी किए गए दूध के पैकेट विकास रंग बहादुर यादव (19) को बेच दिया था । विकास ने उन्हें अपने ग्राहकों को 4200 रुपए में बेंच दिया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी के 5 कैरेट तथा अपराध में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है। परिमंडल क्रमांक 1 के पुलिस उपायुक्त अमित काले, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशिकांत भोसले तथा नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक प्रकाश मासाल, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काले, सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप ओहल, सिपाही गणेश जावले, संदीप जाधव तथा सूरज घृणावत की टीम ने आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
0 Comments