होनहार का सम्मान कर समरस फाउंडेशन ने बढ़ाया हौसला


जौनपुर। समरस फाउंडेशन मुम्बई के सौजन्य से सोमवार को सियरावासी गाँव में आयोजित एक समारोह में आईआईटी में चयनित हुए होनहार का सत्कार कर उसका उत्साहवर्धन किया गया। संस्था के राष्ट्रीय सचिव शिव पूजन पांडेय ने उसे अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया। गाँव निवासी प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी का होनहार पुत्र शाश्वत तिवारी का चयन इसी वर्ष आईआईटी में हुआ है। उसे उत्साहित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओ की कमी नहीं है। आवश्यकता है तो यह कि उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया जाय। इसकी सफलता अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करेगा। सनद रहे कि शाश्वत के बड़े पिता कैलाश नाथ तिवारी उत्तराखंड में आईएएस अधिकारी है। इस मौके पर डाक्टर बाबूराम त्रिपाठी, अमरनाथ तिवारी, डाक्टर बिजय शंकर, बिपिन तिवारी, शनी, कुँवर साहब, राय साहब, ओमप्रकाश तिवारी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments