गोरेगांव में बसपा का महापौर बनाओ कार्यक्रम संपन्न


मुंबई ।  बहुजन समाज पार्टी के संघर्षशील , ईमानदार , जुझारू और मिशनरी प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट संदीप ताजने ने मुंबई के कार्यकर्ताओं से अव्हान किया कि वे बसपा का महापौर बनाने के काम में जुट जायें। श्री संदीप ताजने गोरेगांव पूर्व स्थित ओबेराय मौल के सामने श्याम मंदिर हाल में आयोजित ” महापौर बनाओ कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यकर्ता सम्मेलन ” को सम्बोधित कर रहे थे। खचाखच भरे हाल के लोगों को सम्बोधित करते हुए संदीप ताजने ने कहा कि अगर सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मिलकर दिन रात मेहनत करेंगे तो यहां पर बहुज‌न समाज पार्टी का महापौर बनाया जा सकता है। श्री ताजने ने कहा कि देश समविधान से चलता है। और उत्तर भारतीयों को अगर कोई यहाँ नाजायज तरीके से तकलीफ पहुंचायेगा तो बहुजन समाज के कार्यकर्ता इसका‌ निषेध कर उत्तर भारतीयों का साथ देंगे। उन्होंने कहा कि देश में बहन मायावती जैसा कुशल नेत्रत्व और कहीं नहीं हैं। श्री संदीप ताजने ने कहा कि बहुज‌न समाज पार्टी सभी जाति, सभी धर्मों और सभी प्रदेश के लोगों का समान सम्मान करती हैं। उन्होंने इशारा किया कि मनपा चुनाव में सभी समाज के लोगों को टिकट दिये जायेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मन्त्री , ८ राज्यों सहित महाराष्ट्र के प्रभारी एडवोकेट धर्मवीर सिंह अशोक‌, महाराष्ट्र प्राभारी प्रमोदा रैना ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर रामसुमेर जैसवार , प्रदेश महासचिव नागसेन माला , प्रदेश सचिव सुरेश महाडिक , प्रभारी श्यामलाल जैसवार , मुंबई प्रभारी
संदेश जगताप, मुंबई प्रभारी प्रवीन धोत्रे , मुंबई अध्यक्ष, मनोज हार्दक , मुंबई प्रभारी , महाराष्ट्र प्रदेश सचिव मुकेश कुमार मासूम विशेष रूप से उपस्थित रहे ।सभा का कुशल संचालन शैलेस पवार ने किया ।

Post a Comment

0 Comments