मनपा शिक्षक दिनेश दत्त पांडे के निधन से शोक की लहर


मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग में प्रशिक्षित शिक्षक के रूप में कार्यरत दिनेश दत्त पांडे (57) का बुधवार की रात में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। 1992 से मनपा शिक्षक के रूप में कार्यरत दिनेश देशपांडे अगले वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले थे। वे अपने दो बेटों के साथ कल्याण के चक्की नाका परिसर में रहते थे। बुधवार को वे विद्यालय भी गए थे।उनके निधन की खबर मिलते ही मनपा शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई शिक्षक नेता के के सिंह और शिक्षक नेता उपेंद्र राय ने दिनेश दत्त पांडे के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि श्री पांडे एक मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक रहे। उनके निधन से मनपा शिक्षण विभाग ने एक अच्छा शिक्षक खो दिया। स्वर्गीय दिनेश पांडे के बड़े पुत्र विकास पांडे तथा विवेक पांडे एंबुलेंस द्वारा उनकी लाश लेकर जौनपुर जिला के बदलापुर तहसील स्थित महमदपुर गांव रवाना हो गए हैं। स्व.दिनेश पांडे का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके गांव में गोमती नदी के तट पर किया जाएगा। स्वर्गीय दिनेश दत्त पांडे पिछले माह सेवानिवृत्त होने वाले महापौर पुरस्कृत शिक्षक तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे तथा दैनिक जागरण के पत्रकार प्रमोद पांडे के चाचा थे।

Post a Comment

0 Comments