जौनपुर। कहते हैं मां का स्थान स्वर्ग से भी बढ़कर होता है। यही कारण है कि जब मां का साया हमारे सिर से उठ जाता है तो हम अनाथ महसूस करने लगते हैं। जौनपुर जिले के पवारा थाना अंतर्गत स्थित सजई कला निवासी समाजसेवी कृपाशंकर तिवारी (बड़े बाबू) तथा एडवोकेट रमाशंकर तिवारी की मां सुखराजी देवी ( 95 वर्ष) की 19 दिसंबर को गांव में ही देहावसान हो गया था। जीवन के अंतिम पड़ाव में भी वे पूरी तरह स्वस्थ रहीं।आज उनकी स्मृति में दोनों भाइयों ने आसपास रहने वाले 101 गरीबों को मुफ्त कंबल वितरित कर नेक काम किया। कड़ाके की ठंडक के बीच कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर डॉ जगदीश द्विवेदी, प्रधान गुलाबधर त्रिपाठी, पूर्व प्रधान बनारसी रजक, नन्हकऊ पांडे, पिंटू सिंह नऊवाडाड़ी,शिवाजी सिंह ,सपा नेता पंधारी लाल यादव, प्रधान सुशील दुबे, प्रधान लालता प्रसाद पटेल, छोटे लाल द्विवेदी उर्फ छोटे महराज , पूर्व प्रधान रामराज यादव,पंचूराम यादव,प्रधान कमलेश यादव, गुलाब यादव समेत अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक गणमान्य उपस्थित रहे।
0 Comments