मुंबई महानगरपालिका के लेखापाल राजेंद्र पवार का अभिनंदन


मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के लेखापाल राजेंद्र पवार का आज महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा भव्य सम्मान किया गया। मुंबई महानगरपालिका के ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में कार्यरत राजेंद्र पवार  पदोन्नत देकर लेखापाल बनाए गए हैं। समरस फाउंडेशन की तरफ से महासचिव शिवपूजन पांडे, डॉ नागेश पांडे, भरत पांडे, वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय तथा विशाल सिंह ने परंपरागत तरीके से श्री पवार का अभिनंदन किया। समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह ने फोन द्वारा श्री पवार को बधाई दी। राजेंद्र पवार ने सम्मान देने के लिए समरस फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments