लखनऊ: अमीनाबाद बाजार में खरीददारी के दौरान एक युवती का मोबाइल गिर गया था, जिसके बारे में युवती के रिश्तेदारों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मात्र 3 घंटे के भीतर मोबाइल को खोज निकाला
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका नीलम शुक्ला अपने बच्चों के साथ अमीनाबाद बाजार सामान की खरीदारी करने गई थीं. उनके साथ उनकी भतीजी दीप्ति शुक्ला भी थी. खरीददारी के दौरान दीप्ति का मोबाइल गिर गया, जिसकी भनक उसे नहीं लगी. इसकी शिकायत शिक्षिका नीलम शुक्ला ने अमीनाबाद पुलिस स्टेशन में की एसएचओ बृजेश द्विवेदी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआई जय कृष्ण द्विवेदी, विनय प्रकाश गुप्ता,आरक्षी विकास कुमार, मोहम्मद अफसर रब्बानी, राजकुमार को सक्रिय किया. पुलिस कर्मियों ने अपने खबरियों को काम पर लगा दिया. इसके बाद आरक्षी विकास कुमार, राकेश कुमार, मोहम्मद अफसर रब्बानी, राजकुमार की टीम ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में महज 3 घंटे में रिक्शा चालक का पता लगाकर उसके पास से मोबाइल बरामद किया. अपनी भतीजी का मोबाइल वापस मिलने पर नीलम शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया. नीलम शुक्ला का कहना है कि पुलिस पर लोगों को भरोसा रखते हुए अपनी शिकायत उनके पास दर्ज करानी चाहिए. मदद मांगने वालों की मदद करने में पुलिस अपनी ओर से हर संभव प्रयास करती है.
0 Comments