मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण एफ -उत्तर विभाग अंतर्गत नाडकर्णीपार्क मनपा हिंदी शाला क्रमांक- 2 के वरिष्ठ शिक्षक विजय बहादुर सिंह का अपनी ही शाला में सेवा सम्पूर्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंचुरी रेयान हाईस्कूल के सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य राधेश्याम सिंह ने किया। सर्वप्रथम व्यासपीठ पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संगीत शिक्षक चौहान तथा स्वर सम्राट शिक्षक नवीन कारेमोरे के तत्वावधान में दीप प्रज्ज्वलन ,सरस्वती पूजन तथा सरस्वती वंदन किया गया। अतिथि परिचय तथा स्वागत विधिवेत्ता शिक्षक लल्लन यादव ने प्रस्तुत किया। प्रमुख अतिथि के रूप में कानपुर आई आई टी टॉपर तथा ओ एन जी सी से सेवानिवृत्त डॉ दिनेश सिंह, एफ उत्तर विभाग प्रशासकीय अधिकारी किसन पावड़े पाटिल, विभाग निरीक्षक जगदीश एन गायकवाड, कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली, पश्चिम रेलवे के अधिकारी तथा अंग्रेजी भाषा से हिंदी भाषा के कुशल अनुवादक अमरबहादुर पटेल, एस एम सी अध्यक्ष मार्कंडेय गिरी, रामसजीवन निषाद, सेवा निवृत्त मुख्याध्यापक /शिक्षक- नरेंद्र सिंह, विजय बहादुर यादव, श्रीमती प्रिया गुप्ता, रणबीर कौर आबेरॉय, उद्योगपति रमेश कुमार सिंह,श्रीमती लीलावती सिंह, शिव बहादुर सिंह, बैजनाथ यादव, शिक्षक सेना के उप कार्याध्यक्ष उपेंद्र रॉय,शिक्षक सभा प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, साधूशरण सिंह, लक्ष्मी नारायण पाठक, निर्मला मिश्रा,ऊषा पथनवार ,स्नेहा शिंदे,प्रितपाल कौर अरोरा, अरविंद पांडेय, विनोद कुमार मिश्र तथा पूनम सिंह ने सत्कारमूर्ति के व्यक्तित्व तथा कृतित्व, कर्मठता ,सरलता व सादगी का विश्लेषण करते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की। कुशल वक्ता के रूप में मुख्याध्यापक/शिक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल, महाबल वर्मा, इंजीनियर रमाशंकर वर्मा,अच्छेलाल विंद, विजय पटेल देवेंद्र कुमार सिंह, श्रीमती मालुंजे, सूर्यकांत विरकर, किशोर जाधव, भगवान भुसारा ,ओमप्रकाश मिश्र, कमला शंकर यादव, सुनील कुमार पांडेय, शिवकुमार दुबे,आलोक सिंह, राजेश बारी, अशोक कुमार भट्ट,अजय कुमार पाल, हरिशंकर गुप्ता, शिवकुमार सिंह,आनंद सिंह, शिक्षक सहकारी बैंक की संचालिका श्रीमती निशा मौर्या, उमाशंकर यादव ,रामखेलावन वर्मा,सुधीर कोचे, विशाल चाफेकर, शैलेंद्र खोब्राकड़े, सुपुत्री श्रीमती विभा सिंह, दामाद राजीवकुमार सिंह, सुपुत्र विवेक कुमार सिंह, सुधीर कोचे,श्रीमती शशिकला जैसवार,कविता चव्हाण,ज्योति हटवार सहित शिक्षा तथा समाज से जुड़ी मानी जानी हस्तियों ने सत्कार मूर्ति का शाल, श्रीफल, उपहार की तमाम वस्तुएं, पुष्पगुच्छ तथा लाल गुलाब प्रदान कर स्वागत तथा अभिनंदन किया। इस अवसर पर अधिकारी सहित शिक्षा तथा समाज के सेवा निवृत्त सभी कर्मचारियों का शाल तथा पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका भी स्वागत तथा सत्कार व अभिनंदन किया गया। प्रशस्तिपत्र का वाचन वरिष्ठ शिक्षक अजय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का सुनियोजित सूत्र संचालन बहुमुखी प्रतिभा संपन्न शिक्षक हवलदार सिंह तथा लल्लन यादव ने अतिशय विनम्रता पूर्वक संपन्न किया जबकि संपूर्ण कार्यक्रम का नियोजन तथा आभार प्रदर्शन शाला के गुणवंत मुख्य शिक्षक पंचदेव मौर्य ने प्रकट किया। विदाई व सत्कार समारोह प्रेरणादाई, बोधगम्य तथा संदेश का सूचक रहा।
0 Comments