काव्यांजलि पटल शालिनी मिश्रा द्वारा हुआ कवि सम्मेलन आयोजित


मुंबई। साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था काव्यांजलि पटल शालिनी मिश्रा द्वारा शुक्रवार दिनांक 28 जनवरी 2022 शाम 7:00 बजे से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकारों की उपस्थिति में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता लखनऊ से डॉ शोभा दीक्षित ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ से चंद्र देव दिक्षित उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुल्तानपुर श्री हरि नाथ शुक्ला एवं प्रतापगढ़ से डॉक्टर एलबी तिवारी अक्स, झांसी से पंकज कुमार खरे, सतना से प्राची मिश्रा उपस्थित थी। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने देशभक्ति रचनाओं,सामाजिक चेतना एवं राष्ट्र जागरण से ओतप्रोत गजल गीत एवं कविताओं द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस आयोजन का संयोजन संस्थापिका शालिनी मिश्रा ने की तथा कवि सम्मेलन का अपडेट मुंबई से मीडिया प्रभारी विनय शर्मा देखने दी। अंत में शालिनी मिश्रा ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए सम्मान पत्र देकर साहित्यकारों को सम्मानित किया तथा कवि सम्मेलन का समापन किया।

Post a Comment

0 Comments