श्री बजरंग इंटर कॉलेज में कोरोना नियमों का पालन करते हुए मनाया गया गणतंत्र दिवस


जौनपुर।  श्री बजरंग इंटर कॉलेज, घनश्यामपुर के प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बोलते हुए कॉलेज के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है। हमें किसी भी कीमत पर देश की एकता और अखंडता को कायम रखना है। समारोह के अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य राम कीरत दुबे, सम्मानित अतिथि पूर्व थानाध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी, मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय कर्तव्यों के पालन पर बल दिया। कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी ने उपस्थित लोगों तथा बच्चों से संकल्प वाचन कराया। प्रवक्ता प्रज्ञा मिश्रा,राम सागर सिंह,शैलेंद्र मौर्य, स्वतंत्र शुक्ल ने भी विचार रखे। स्काउट के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक शिव शंकर तिवारी, कमला प्रसाद तिवारी,अयोध्या प्रसाद उपाध्याय, श्रीपाल पांडे ,रामानंद पांडे, मनोकानिका सिंह, शशि भूषण मिश्रा, मयाशंकर तिवारी, संजय तिवारी, शैलेंद्र सिंह, राजेश मिश्रा,हृदय प्रकाश तिवारी , राघवेंद्र प्रताप सिंह, संजय चतुर्वेदी ,अनिल मौर्य, त्रिपुंड भास्कर दुबे, विजय प्रकाश तिवारी ,संतोष तिवारी समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह ने किया।

Post a Comment

0 Comments