जौनपुर। मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज बदलापुर स्थित महमदपुर गुलरा स्थित संस्था के जनसंपर्क कार्यालय पर बदलापुर के समाजसेवी तथा पूर्व विधायक बाबा दुबे के छोटे भाई प्रेम दुबे का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव शिवपूजन पांडे, राहुल पांडे ,उमा शंकर पांडे, धर्मराज मिश्र, सपा नेता डॉ संजय यादव तथा बीएलटी गुरु उपस्थित रहे। प्रेम दुबे और शिवपूजन पांडे ने करीब एक घंटे तक बदलापुर विधानसभा के राजनीतिक भविष्य को लेकर परिचर्चा की। पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव की तरफ से भी पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवपूजन पांडे ने बदलापुर विधानसभा के चुनाव को लेकर अपनी भूमिका स्पष्ट की।
0 Comments