पालघर, पालघर जिले के पयारवाड़ी में एंबुलेंस न होने के कारण पिता को अपने छह साल के बेटे के शव को बाइक पर ले जाना पड़ा। इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस घटना को 'शर्मनाक' करार दिया। देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया कि महाविकास अघाड़ी की सरकार को कुछ कंपनियों की मदद के लिए सुपरमार्केट से शराब बेचने के बजाय बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पालघर जिले में ऐसी घटना हुई, जिसे लेकर विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण पिता को अपने छह साल के बेटे के शव को बाइक पर ले जाना पड़ा क्योंकि एम्बुलेंस नहीं थी। पयारवाड़ी में प्रथम वर्ष के छात्र, छह वर्षीय लड़के अजय युवराज पारधी को बुखार था। इसके बाद उसके माता-पिता ने उसे इलाज के लिए त्र्यंबकेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां एक दिन के इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। इसके बाद उन्हें मोखाड़ा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां से डॉ. जवाहर कुटीर को अस्पताल में भर्ती करने की बात कही गयी, लेकिन इलाज के दौरान 25 तारीख की रात 9.00 बजे के आसपास कुटीर अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने शव को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की तो पैसे नहीं होने पर शव को पैदल ले जाने की बात अस्पताल प्रशासन की ओर कही गयी । पैसे के अभाव में वह 35 से 40 किलोमीटर की दूरी बाइक से पयारवाड़ी गांव बच्चे के शव को लाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
0 Comments