मुंबई, नंदुरबार में नंदुरबार रेलवे स्टेशन के पास गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस में शनिवार 29 जनवरी को आग लग गई। ट्रेन गांधीधाम से पुरी की ओर चल पड़ी थी। एक्सप्रेस के नंदुरबार स्टेशन पहुंचने से पहले ही एक डिब्बे में आग लग गई। अचानक लगी आग से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। रेलवे स्टेशन से नजदीक होने के कारण ट्रेन की गति धीमी थी। इसलिए मोटरमैन ने मौके पर ही एक्सप्रेस को रोक दिया। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और तुरंत आग पर काबू पाया। साथ ही तत्काल इस एक्सप्रेस से यात्रियों को निकाल लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ और आग लगने का सही कारण तुरंत स्पष्ट नहीं था। आग एक्सप्रेस के एक पेंट्री डिब्बे में लगी और जल्द ही पास के एक डिब्बे में फैल गई। हालांकि, धुएं के गुबार के कारण वाहन रुकते ही यात्री वाहन से कूद गए और हंगामा करने लगे। कुछ यात्रियों को सांस लेने में भी दिक्कत हुई। एहतियात के तौर पर, जलते हुए डिब्बे को बरकरार रखते हुए शेष वाहन को आगे बढ़ाया गया। आग पर काबू पाने के लिए रेल प्रशासन के पास कोई उपाय नहीं होने के कारण आग भीषण थी। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
0 Comments