पूर्व प्रधानाचार्य दयानाथ वासुदेव मिश्र की प्रथम पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि


मुंबई। अपने अच्छे कार्यों के चलते व्यक्ति समाज में हमेशा जिंदा रहता है। तुलसी मानस मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य दयानाथ वासुदेव मिश्र भी ऐसे व्यक्ति रहे जिन्हें समाज आज भी पूरी श्रद्धा के साथ याद करता है। 31 जनवरी की शाम को गोरेगांव पूर्व के होटल क्लासिक कंफर्ट में उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के अनेक गणमान्य लोगों ने उपस्थित रहकर उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उपस्थित गणमान्य लोगों में उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार गुलाबधर पांडे आदि का समावेश रहा। इस अवसर पर स्वर्गीय दयानाथ मिश्र के पुत्र डॉक्टर विकास मिश्र, विश्वास मिश्र, पुत्री समता पांडे, स्मिता शुक्ला, भाई रामफेर मिश्र, प्रणेंद्रनाथ मिश्र ,भतीजा अमरनाथ मिश्र, रविंद्र नाथ मिश्र, पुत्रवधू डॉ सोनाली मिश्र एवं समस्त मिश्र परिवार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments