कविराज परिवार नें वृक्षारोपण व फल बांट कर मनाया कैंसर दिवस



मुंबई।   विश्व कैंसर दिवस के दिन जमुना देवी दाऊ दयाल पुरोहित( कविराज) के द्वारा जनहित कार्यों की स्मृति में उनके पुत्रों एवं पुत्रियों द्वारा अपनी माँ और पिता को याद में वृक्षारोपण किए व कैंसर मरीजों एवं उनके परिवार को फल भी बाँटे। माँ की याद में उनके पुत्रों एवं पुत्रियाँ जनहित का कार्यक्रम समय-समय पर करते रहते हैं। परिवार वाले कैंसर दिवस के दिन हर वर्ष कैंसर मरीज़ों के मदद  करने की मुहिम चलाते हैं व लोगों को जागरूक भी करते हैं। इस वर्ष को यह परिवार वृक्षारोपण का आयोजन किया व कैंसर मरीजो को फल बाँट करके कैंसर दिवस मनाया। पुत्र मुकेश पुरोहित नें बताया कि इस वर्ष हमनें वृक्षारोपण करने का विचार बनाया और लोगों को पर्यायवरण व वृक्षों के महत्त्व के बारे में जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि मत्स्य पुराण में कहा गया है की एक वृक्ष दस पुत्रों के बराबर है इसलिए हमनें इस बार वृक्षारोपण पर विशेष ज़ोर दिया क्योकि कैंसर मरीज़ों की संख्या में जो इजाफ़ा हो रहा है उसमें बिगड़ते हुए पर्यावरण का भी काफ़ी योगदान है। उन्होनें कहा कि उनकी माता-पिता को मरीजों एवं असहाय लोगों की सेवा करना बहुत अच्छा लगता था एवं गरीबों की मदद करने में उन्हें अपार खुशी मिलती थी इसीलिए हम सब भाई बहन उनकी इच्छा को आगे ले जाते हुए जीवन पर्यन्त उनके द्वारा जनहित के किए गए कार्यों को करते रहने की अनवरत कोशिश करेंगे और उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए दीन दुखियों  एवं गरीबों की सेवा करते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments