स्व. इंद्रावती देवी की तेरही में शामिल हुए प्रतिष्ठित लोग


जौनपुर। समाजसेवी रामकिशोर यादव की मां स्वर्गीय इंद्रावती देवी की तेरही के अवसर पर आज अनेक प्रतिष्ठित लोगों ने लग्गूपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर, कार्यक्रम में भाग लिया। तेरही के कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में बदलापुर के पूर्व विधायक बाबा दुबे, पूर्व सांसद उमाकांत के सुपुत्र दिनेशकांत यादव, बदलापुर के ब्लाक प्रमुख अशोक यादव , खुटहन के पूर्व प्रमुख बैजनाथ यादव, स्वामी आनंद जी महाराज, दि ग्राम टुडे के संपादक डॉ सुभाषचंद्र पांडे, मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, प्रधान राजदेव यादव, प्रधान चंद्रशेखर यादव ,युवा सपा नेता पंकज यादव, ठेकेदार धर्मराज यादव आदि का समावेश रहा। स्व इंद्रावती देवी के  पुत्र रामनाथ यादव, रामकिशोर यादव, रामकुमार यादव तथा राजमणि यादव ने उपस्थित लोगों की  आवभगत की।

Post a Comment

0 Comments