मुंबई।भगवान श्री स्वामीनारायण के भव्य मंदिर का उदघाटन साकीनाका के 90 फुट रोड पर स्थित कुंज विहार सोसायटी में किया गया। यह उदघाटन गुरु स्वामी नित्यस्वरुपदासजी ने किया।इस मौके पर स्वामी ज्ञानसागर स्वामी, स्वामी मुक्तानंद, स्वामी हरेश ( पार्षद), आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली,नगरसेवक विजू शिंदे, बाबू बत्तेली, अर्जुन अहिर, अश्विन पटेल, नंदू सालुंखे, कांजी वेद, गोविंद पटेल, बाबू पटेल, प्रवीण पटेल, हरी पटेल, एड कैलास आगवने, किशोर ढमाल, राजेश यादव, रत्नाकर शेट्टी, रियाज मुल्ला उपस्थित थे।
0 Comments