नालासोपारा (संवाददाता)नालासोपारा (पूर्व) के ओसवाल नगरी स्थित, तुलिप गार्डन बिल्डिंग के पहले महले पर सुप्रसिद्ध समाज सेवी निलेश चौधरी का शुभ जन्म दिवस (2 फरवरी) को उनके कार्यालय पर धूम धाम से मनाया गया। शहर के अनेक गणमान्य राजनेता, समाज सेवी व पत्रकारों ने उनके ने कार्यालय जाकर जन्मदिवस एवं उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामनाएं प्रदान की है।
समाज सेवी निलेश चौधरी स्वभावतः एक श्रेष्ठ सामाजिक सरोकारों वाले व्यक्ति हैं। उनके समर्थकों ने कार्यालय को आधुनिकतम शैली में सजाया था, जो किसी हर्षोल्लास पूर्ण कार्यक्रम का पूर्व संकेत प्रदान कर रहा था। प्रातः 10 बजे से देर रात तक उन्हें शुभ कामना देने वालों का तांता लगा रहा। उन्हें शुभ कामनाएं देने आने वाले गणमान्यों में विनय तिवारी, रामचन्द्र गावड़े (बाबु भाई),सुरेन्द सिंह, बिरेन्द्र शुक्ला (पेंडा ) मीरा दुबे, सुनीता दुबे, डिंकु सिंह, आरती पाण्डेय, ऋतुराज बंडागले,प्रदीप नेपाने, मुकेश गुप्ता, अनिता गुप्ता,सोमा गुटेकर,बजरंग सिंह (मुन्ना सिंह)विजय तिवारी,सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दी।
0 Comments