श्री राम जानकी महोत्सव, स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन


प्रतापगढ़। श्री राम जानकी सेवा समिति एवं संवेदना फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज मिश्रा द्वारा 1 मार्च से 3 मार्च तक तीन दिवसीय श्री राम जानकी महोत्सव ,स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन उनके पैतृक गांव वरहदा ,रानीगंज प्रतापगढ़ स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पर किया गया है। 3 मार्च को दोपहर 3:00 बजे से महाप्रसाद एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के दयाशंकर शुक्ल हेम, अखिलेश द्विवेदी, अजय शुक्ला अंजाम, डॉ रुचि चतुर्वेदी, मीरा तिवारी, अमित शुक्ला तथा साक्षी तिवारी कविता पाठ करेंगी।

Post a Comment

0 Comments