जौनपुर (उत्तर प्रदेश)जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत गांव मड़ैया (भुभुवार) के निवासी इंद्रमणि पाण्डेय के बड़े भाई ओमकार नाथ पाण्डेय का 9 मार्च 2022 दिन बुधवार को सुबह इंदिरा नगरी गली नम्बर 1शिवपुरी अबोहर पंजाब में परलोक गमन हो गया। वह 65 वर्ष के थे सम्भ्रांत व्यक्ति, विनम्र दयावान के रूप में सुविख्यात रहे उनके निधन से परिवार, परिजन, एवं समस्त ग्रामीण शोक संतप्त है उनका दाह संस्कार उनके जेष्ठ पुत्र शशिकांत पाण्डेय ने उन्हें मुखाग्नि देकर किया वह अपने पीछे छः भाइयों सुरेंद्र नाथ पाण्डेय, वीरेंद्र नाथ पाण्डेय, त्रिलोकी नाथ पाण्डेय, छबिनाथ पाण्डेय, गुलाब चंद पाण्डेय तीन बेटे शशिकांत पाण्डेय, सुदर्शन पाण्डेय ,टिंकू पाण्डेय बहुये बेटियों का भरा पुरा परिवार छोड़ गए है।परमात्मा उनकी आत्मा को चीर शांति प्रदान करे ।
0 Comments