मुंबई। साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक संस्था रमा साहित्यिक मंच लखनऊ द्वारा रविवार दिनांक 27 मार्च 2022 को अपराहन 2:00 बजे से ऑनलाइन वर्चुअल ब्रॉडकास्टर फेसबुक लाइव मासिक काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता लखनऊ की मशहूर गजलकारा आदरणीय मंजू सक्सेना ने की मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात कवि आदरणीय विनय दीप शर्मा उपस्थित थे तथा विशिष्ट अथिति मुंबई से ही मशहूर संगीतकार एवं गजलकार आदरणीय आनंद पांडे केवल रहे।सर्व प्रथम महेश चन्द गुप्ता की वाणी वंदना से काव्य गोष्ठी का आगाज होने के वाद मंच के महा सचिव डॉ प्रमोद पल्लवित जी के कुशल संचालन में जिन काव्य मनीषियों ने काव्य पाठ किया,उनमे सर्व श्री अरविन्द रस्तोगी,महेश चन्द गुप्ता,मंच की संस्थापिका,अध्यक्षा कवयित्री शीला वर्मा मीरा,डॉ प्रमोद कुमार पल्लवित,एवं आदरणीय आनंद पाण्डेय व विनय शर्मा दीप व मंजू सक्सेना प्रमुख थे। दो घंटे चलें कार्यक्रम मे सभी काव्य मनीषियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से होली की रंगीन बौछारों के साथ बिभिन्न सम् सामयिक विषय पर भी सभी का ध्यान आकर्षित किया।अंत में शानदार आयोजन को सफल बनाने मे अपना अमूल्य समय निकालकर शिरकत की उन सभी विद्वान् मनीषियों को मंच की संस्थापिका व् संयोजिका शीला वर्मा, मीरा ने आभार व् धन्यवाद ज्ञापित किया एवं भविष्य में भी इसी तरह अपना सहयोग प्रदान करने के लिए सादर अनुरोध किया।
0 Comments