सुल्तानपुर( चांदा)। नगर पंचायत कोइरीपुर स्थित सेठ रामदुलार मैरिज लान में व्यापारियों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर होली मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। अपने प्रथम नगर आगमन पर विधायक सीताराम वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। मैं कार्यकर्ताओं के साथ आम अवाम के लिए उपस्थित रहने का पूरा प्रयास भी करता रहूंगा। श्री वर्मा ने अपने संबोधन कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा और किसानी के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए काम करेगी। इस मौके पर विधानसभा संयोजक इंद्र देव मिश्र नगर पंचायत चेयरमैन सुधीर साहू डॉ एलके दुबे के अलावा बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक का जोरदार अभिनंदन किया ।
0 Comments