होली मिलन से बढ़ता है भाईचारा - पंकज मिश्रा
श्री रामजानकी मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह का हुआ भव्य आयोजन
रानीगंज (उत्तर प्रदेश): होली रंगों का त्योहार है इसमें सभी गिले-शिकवे भूलकर भाईचारे से एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए गले मिलते हैंl होली के माहौल के बीच आज पूरा प्रदेश भगवामय हो गया हैl बाबा की सरकार फिर से बन गई है और सभी पर भगवा रंग चढ़ गया हैl
यह बातें प्रतापगढ़ सदर सीट से नवनिर्वाचित विधायक राजेश प्रसाद मौर्या ने श्री रामजानकी मंदिर बरहदा में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने आयोजक पंकज मिश्रा को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से क्षेत्र में भाईचारे का माहौल बनता हैl पंकज मिश्रा के समाजसेवा की चर्चा आज पूरे जनपद में जोरों से हैl यहां मंदिर में विराजमान श्री राम दरबार का दर्शन अलौकिक रहाl उन्होंने आगे कहा कि जनपद में किसी भी भाजपा कार्यकर्ता के लिए वे सदैव तत्पर हैl कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं सच्चा बाबा आश्रम चिलबिला के संत मनोज ब्रह्मचारी ने इसे सनातनी संस्कार का प्रतीक बतायाl कार्यक्रम के आयोजक पंकज मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन आपसी मेल मिलाप का एक माध्यम हैl इससे हमारी संस्कृति और धर्म को बल मिलता है, साथ में अपने मित्रों से एक साथ मुलाकात भी हो जाती हैl उन्होंने सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार जतायाl कार्यक्रम को भाजपा नेता कृष्णकांत मिश्रा, संतोष मिश्रा, आत्मप्रकाश मिश्रा, श्यामसुंदर ताऊ, धर्मेंद्र दुबे, दीपक पांडेय ने संबोधित कियाl कार्यक्रम का संचालन अजय पांडेय ने कियाl इसके पूर्व उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को अबीर का टीका लगाकर फूलों की होली खेलीl
वृंदावन सा हो गया नजारा
रानीगंज: सायं कालीन आयोजित होली मिलन समारोह में जब अंधेरा हुआ और आधुनिक लाइटों व रंग-बिरंगी झालरों की रोशनी से कार्यक्रम परिसर जगमग उठाl यहां उपस्थित सैकड़ों लोगों ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा की तो मानो ग्वाल बाल संग होली हो रही होl यहां का नजारा वृंदावन जैसा लग रहा थाl गुलाब और गेंदे की पंखुड़ियां लाइटों के बीच लोगों पर मोतियों जैसी चमक रही थीl
0 Comments