वसई : पश्चिम के पापड़ी इलाके के एक लॉज से एक 26 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट्म क लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पश्चिम के पापड़ी स्थित स्टेटस लॉज में शनिवार दोपहर वसई पूर्व निवासी एक युवक (29) और एक युवती (26)
आए थे। हालांकि, युवक शनिवार कि शाम लाज से निकल गया था। इसलिए युवती कमरे में अकेली थी। रविवार की सुबह तक कमरे से कोई हलचल या संपर्क नहीं होने के कारण होटल चालक ने कमरा खोला तो युवती मृत अवस्था में पड़ी थी। लाज चालक ने उक्त घटना कि जानकारी समीप के वसई पुलिस स्टेशन में दी। घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवती की गला दबाकर हत्या की गई है। फिलहाल संबंधित मामले में पुलिस आगे की जाँच कर रही है।
0 Comments