मुंबई। भाारत में उर्दू पत्रकरिता के 200 साल पूरे होने पर पत्रकार विकास फाउंडेशन द्वारा मुशायरा तथा सम्मान समारोह का आयोजन खिलाफत हाउस में किया गया । इस अवसर पर कवि पत्रकार रवि यादव को वरिष्ठ पत्रकार सरफराज आरजू एवं वरिष्ठ पत्रकार तथा कांग्रेसी नेता निजामुद्दीन राइन के हाथों शॉल और स्मृति चिन्ह देकर " कलमकार " सम्मान से सम्मानित किया गया ।
0 Comments