मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग में कार्यरत शिक्षिका उषा जायसवाल की ज्येष्ठ पुत्री इंजीनियर अनुपमा जायसवाल का अमेरिका( USA) में मैनेजर पद पर चयन हुआ है ।अनुपमा की इस सफलता पर भ़ांडुप में उनका सत्कार किया गया।इस अवसर पर विनोद कुमार ,निशा देवी, अरविंद कुमार गुप्ता एवं शारदा देवी , सुषमा, डॉ. मनोज जायसवाल, सुशीला विजयबहादुर जायसवाल नेअनुपमा का पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया।
0 Comments