वरिष्ठ समाजसेवी उमाशंकर वर्मा के निधन से शोक की लहर


ठाणे । कलवा (पूर्व) भास्कर नगर थाने मुंबई के पूर्वांचल चालू कमेटी रहिवासी वरिष्ठ समाजसेवी, सक्रिय एवं जुझारू कार्यकर्ता तथा सभी के हितैषी परोपकारी उमाशंकर वर्मा विगत दस दिनों से रक्तचाप के अवरुद्ध होने के कारण प्रकृति हास्पीटल आई सी यू में उपचार चल रहा था। जिनका इलाज के दौरान 5 अप्रैल 2022 को हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई। शोकाकुल परिवार में उनके दो बेटे सचिन व नितिन वर्मा ने उन्हें अंतिम विदाई देते हुए मनीषा नगर श्मशान भूमि,कलवा मुखाग्नि दी। मृतक आत्मा की शांति के लिए कलवा पूर्व के सैकड़ों रहवासियों सहित सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने उस पुण्य आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

Post a Comment

0 Comments