प्रताप सरनाईक फाउंडेशन ने किया उद्योगपति दिनेश चंद्र उपाध्याय का सम्मान


भायंदर। प्रताप सरनाईक फाउंडेशन द्वारा आयोजित चैत्र नवरात्र उत्सव कार्यक्रम में उद्योगपति, समाजसेवी एवं लोकप्रिय उत्तर भारतीय दिनेश चंद्र उपाध्याय का सम्मान किया गया। उत्सव समिति के प्रमुख तथा शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने स्मृति चिन्ह , शॉल तथा तुलसी पौधा के साथ श्री उपाध्याय का सम्मान किया। इस अवसर पर उत्सव समिति के कार्य अध्यक्ष नगरसेवक विक्रम प्रताप सिंह, मीरा भायंदर शहर के उत्तर भारतीय शिवसेना संपर्क प्रमुख सुरेश दुबे, शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार शिवपूजन पांडे ने किया। दिनेश चंद्र उपाध्याय अशोक लेलैंड के महाप्रबंधक पद से सेवानिवृत्त होने के पश्चात लगातार राष्ट्र सेवा में लगे हुए हैं । काशी हिंदू विश्वविद्यालय (IIT, BHU) से बी टेक, की उपाधि से विभूषित उपाध्याय ने 2018 में योगी  सरकार के आग्रह पर ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में “डासनेवस्टजेन इडिया प्राइवेट लिमिटेड” के नाम से स्टार्टअप प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया और उपाध्याय उसके चेयरमैन और मैनेजिंग डाइरेक्टर हैं । इस कम्पनी को उत्तर प्रदेश सरकार का यमओयू और दिल्ली सरकार का लाइसेंस मिला हुआ है और यह कम्पनी प्रदूषण नियंत्रण में सक्रिय योगदान कर रही है । “डासनेक्स्टजेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड” को “मोस्ट इनोवेटिव स्टार्टअप आफ द इयर” अवार्ड से उत्तर प्रदेश सरकार और लखनऊ विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। सवर्ण आरक्षण में माननीय प्रधानमंत्री जी ने उनके सुझाव को गम्भीरता से लिया  । आटोमोबाइल इंडस्ट्री के संदर्भ में यूनियन बजेट की कमियों के विषय में प्रधानमंत्री कार्यालय में दिये गये उनके सुझावों को स्वीकार किया गया और सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस स्वीक्रिति पर हमें मंत्रालय का पुष्टीकरण भेजा । श्री उपाध्याय कभी कभी कुछ शिक्षा संस्थानों और सामाजिक संस्थाओं को उनके निवेदन पर प्रवंधन के अनुरूप सुधार लाने के लिये सुझाव देते रहते हैं । सनातन धर्म में आस्था रखने वाले दिनेश चंद्र उपाध्याय के सुपुत्र डाक्टर शैलेंद्र उपाध्याय येल विश्वविद्यालय, अलबर्ट आइंस्टाइन विश्वविद्यालय, दक्षिण करलाइना विश्वविद्यालय एवं हारवर्ड विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त कर वर्तमान में विश्व स्तर के ह्रिदय रोग विशेषज्ञ हैं और अमेरिका में सबसे कम उम्र के ह्रिदय विभाग के विभागाध्यक्ष हैं । डाक्टर शैलेंद्र उपाध्याय कोनेक्टिकट विश्वविद्यालय अमेरिका में असोसियेट प्रोफ़ेसर भी हैं । श्री उपाध्याय की  बहू डाक्टर श्वेता उपाध्याय येल विश्वविद्यालय प्रशिक्षित फेफडा एवं स्वाँस रोग विशेषज्ञ हैं और एक प्रतिष्ठित अस्पताल में आई सी यू की हेड हैं । दिनेश चंद्र उपाध्याय के सुपौत्र दीप उपाध्याय ,जिन्हें अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा के हस्ताक्षर से सुशोभित २ बार इक्सीलेंस एकेडमी अवार्ड २०१० और  २०१२ में मिला है । वर्तमान में कैंसर पर शोध कर रहे हैं और डाक्टर बनने की राह पर हैं।

Post a Comment

0 Comments