मनपा स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र की पूर्व तैयारी प्रारंभ

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में आगामी 2022 – 23 में पहली कक्षा में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को मानसिक ,शारीरिक, भावनात्मक तथा सामाजिक रुप से मजबूत और स्वस्थ बनाने की दिशा में, अभी से पूर्व तैयारियां शुरू कर दी गई है। यह तैयारी कोरोना के चलते 2 साल तक लगातार स्कूल न जाने के चलते की जा रही है।कुरार गांव मनपा शाला संकुल, पारिख नगर, मालाड पूर्व में 19 अप्रैल, 2022 को शाला पूर्वतयारी मेलावा का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में गोविंद भाई और रेनू मैडम उपस्थित हुए। उद्घाटन समारोह के पश्चात शाला के मुख्याध्यापिका नम्रता गोसावी ने अतिथियों का परिचय कराया  और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। शाला परिवार के सभी मुख्यध्यापक, शिक्षक  सक्रिय रूप से उपस्थित होकर भाग लिए। इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में इमारत प्रमुख सरिता चौहान, शिक्षिका सानिका तावड़े, शिक्षक पत्रकार  गुलाब पांडे, संध्या सावे, संगीत शिक्षक राजेश हरिश्चंद्र , राजेश सिंह , नीलिमा संखे, नीना संखे,संध्या सावे, डायस मैडम, ,निवेदिता डेसले, निमा संखे, सानिका तावाड़े, वैशाली, शाला व्यवस्था अध्यक्ष वाघमारे आदि का समावेश रहा।

Post a Comment

0 Comments