भायंदर। नवघर पुलिस स्टेशन में दर्ज गुमशुदा की एक रिपोर्ट के मुताबिक रात में साईं बाबा भंडारा में शामिल होने गई एक 20 वर्षीया युवती रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। नवघर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक जीडी तोत्रे ने लोगों से अपील की है कि गुमशुदा लड़की की सुराग मिलते ही तत्काल पुलिस स्टेशन को मोबाइल क्रमांक– 810 8889 985 पर सूचित किया जाए। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाइंदर पूर्व के नवघर रोड स्थित हरिश्चंद्र नगर में रहने वाली करुणा पंढरी देउलकर ने 22 अप्रैल को अपनी बेटी ममता पंढरी देउलकर (20 वर्ष) के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। करुणा के अनुसार 21अप्रैल की रात में अपने चचेरे भाई कुणाल के साथ भायंदर के एक साईं बाबा भंडारा में गई थी। काफी रात तक वापस घर नहीं आने पर करुणा ने ममता के मोबाइल पर संपर्क किया तो वह स्विच ऑफ बता रहा था। इसके बाद पूरे मीरा भायंदर में ममता की तलाश की गई ,परंतु पता नहीं चला। थक हार कर करुणा ने अगले दिन नवघर पुलिस स्टेशन में ममता के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। नवघर पुलिस ममता की तलाश कर रही है।
0 Comments