प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट पर कृपाशंकर सिंह ने किया स्वागत


मुंबई। महाराष्ट्र का गृह राज्यमंत्री तथा मुंबई का पालक मंत्री रहते हुए एक समय अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का मुंबई एयरपोर्ट पर स्वागत करने वाले भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने आज उसी अंदाज में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मुंबई पहुंचने पर छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट, सांताक्रूज पर उनका भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृपाशंकर सिंह से पिछले दिनों संपन्न हुए उनके नाती शिवम सिंह के विवाह की चर्चा करते भी प्रत्यक्ष शुभकामनाएं दी। कृपाशंकर सिंह की प्रधानमंत्री से एयरपोर्ट पर की गई दूसरी मुलाकात है। इसके पहले उन्होंने वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया था । तब प्रधानमंत्री ने पीठ थपथपा कर उन्हें भाजपा में आने पर बधाई दी थी।

Post a Comment

0 Comments