नागरिक विकास पार्टी के सब केन्द्रीय कार्यालय बालधुनी शिवाजी नगर कल्याण

  ,

धूमधाम से मनाया गया डॉ बाबा साहेब भिमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती समारोह 

कल्याण: नागरिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव / उपाध्यक्ष माननीय डॉ. बृजेश पांडे और नागरिक विकास पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डॉ प्रमोद हेंदुलकर सर के दवाखाना के पास ही डॉ बाबा साहेब भिमराव अंबेडकर की एक बड़ी प्रतिमा  पर फुल और माल्यार्पण किया गया| इस अवसर पर बौद्ध संत का आशीर्वाद लिया|
इस अवसर पर परिसर में ही लड़कीयो की लेझीम पथक बुलाकर पहले बालधुनी के शिवाजी नगर बुध्द विहार और बालधुनी नाका और दवाखाना के पास लेझीम पथक के द्वारा सुंदर नृत्य किया और लेझीम पथक के बच्चों को डॉ बृजेश पांडे जी के द्वारा उपहार कापी और कलम सहित चीनी का विरतण किया गया|

उन्होंने इस अवसर उपस्थित बच्चों को संदेश दिया कि अपनी मिठी भाषा से लोगों को आकर्षण करो, पढो लिखों, संगठित होकर संघर्ष करो और आगे बढ़ों| पांडे ने सभी छात्रों को कहा की डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर कहा करते थे कि असल में मैं मुरति में नहीं हूँ | मैं कापी-कलम और किताबों में हूँ| और में संविधान में हूँ संविधान ही हमारी ताकत है|

कार्यक्रम में शिवसेना के माननीय श्री नुपूर दशरथ घाडीगावकर ने बच्चों को उपहार देकर  सम्मानित किया गया| इस अवसर पर शिवसेना के उप विभाग प्रमुख अरुण उगले, मनोहर खेडकर, जय सिंह यशवंतराव और कार्यकर्ता प्रमोद खरे सहित नागरिक विकास पार्टी के कल्याण के जिला उपाध्यक्ष हरी चंद्र लोढे, प्रदीप दलवी, त्रिंबक आहीरे, और महिला कार्यकर्ताओं में मिनाताई टोकेकर, वनिता सोनवणे, सपना चौहान, कदम ताई और ज्योति मंथने आदि कई सम्मानित एवं गणमान्य उपस्थित हुए|

नागरिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव/उपाध्यक्ष माननीय श्री बृजेश पांडे ने  उपस्थित सभी सभ्रांत मान्यवरों एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्टी के सम्मानित सदस्य कल्याण पूर्व खासकर महिला अध्यक्ष कांचन हरिश्चन्द्र लोढे, बुथ अध्यक्ष (वार्ड क्रमांक 40) दक्षता परासर, अध्यक्ष (वार्ड क्रमांक 39) सविता शिरसाठ, रसिका, हाटे और निखिल नेटवटे आदि को आभार प्रकट किया| वही, पांडे ने नागरिकों को डॉ. बाबा साहेब भिमराव अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी|

Post a Comment

0 Comments