विद्यार्थियों में गुणवत्ता के विकास पर लक्ष्य आवश्यक –सुजाता खरे


मुंबई। कोरोना संक्रमण के चलते बच्चों के स्वाभाविक विकास की प्रक्रिया में अनेक तरह की बाधाएं उत्पन्न हुई है। ऐसे में बच्चों की गुणवत्ता में वृद्धि करने के लिए शिक्षकों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। एच पूर्व विभाग द्वारा आयोजित एकच लक्ष्य तथा शिक्षक गुण गौरव कार्यक्रम  में अध्यक्ष पद से बोलते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के पश्चिमी उपनगर की उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती सुजाता खरे ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयत्नों से बच्चों की गुणवत्ता में व्यापक सुधार होगा। कार्यक्रम की आयोजक तथा एच पूर्व की प्रशासकीय अधिकारी छाया सालवे ने भी उपस्थित सभी मुख्याध्यापकों तथा शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर विभाग निरीक्षक रेशमा जेधिया तथा कनिष्ठ पर्यवेक्षक सुरेश भोसले भी उपस्थित रहे। रामकृष्ण परमहंस मार्ग शाला की मुख्याध्यापिका रजनी आव्हाड के विशेष सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments