नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान द्वारा हुआ कवि सम्मेलन


मुंबई। साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के तत्वाधान में रविवार दिनांक 24 अप्रैल 2022 रात्रि 8:00 से 9:00 बजे के मध्य राष्ट्रीय कवियों की उपस्थिति में भव्य कवि सम्मेलन संपन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष/सह- संस्थापक अनिल कुमार राही ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी उपस्थित थे। ऑनलाइन कवि सम्मेलन की तांत्रिक बागडोर डी सी त्रिपाठी के सफलतम प्रयास से कवि सम्मेलन समाप्त हुआ। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि उपस्थित साहित्यकारों मे  रेखा यादव -नेपाल,आदरणीया सीमा अग्रवाल आशिया -वाराणसी उत्तर प्रदेश,आदरणीया बिट्टू जैन- मुंबई महाराष्ट्र एवं आदरणीय मानसिंह सुतार-गंगानगर राजस्थान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। मंच का भव्य संचालन संस्था की सदस्या नेपाल से अमृता अग्रवाल ने खूबसूरती से की। अंत में अमृता अग्रवाल ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया और संस्था द्वारा आमंत्रित साहित्यकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments