किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता-2022 में बच्चों ने तीन स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक प्राप्त की

मुंबई। किक बॉक्सिंग मुंबई प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किक बॉक्सिंग एसोसिएशन सबर्बन मुंबई के चेंबूर में किया गया।जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में एसोसिएशन आफ महाराष्ट्र कुंग- फू के तरफ से 4 प्रतिभागी बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।जिसमें सुशांत सीताराम सावंत, सुशील सुभाष पवार एवं श्रेया प्रकाश कांबले ने स्वर्ण पदक तथा रोहन राकेश गुसाई ने रजत पदक प्राप्त किया।नेपाल व चीन से प्रशिक्षण प्राप्त कुशल प्रशिक्षक, ग्रैंड मास्टर,टेन्थ डिग्री,ब्लैक बेस्ट एशियन गोल्ड मेडलिस्ट दिलीप केशव जाधव ने अपने विजेता बच्चों के साथ खुशी के पल खुशियों के साथ साझा किया। जानकारी के अनुसार सारनाथ बुद्ध विहार न्यू पनवेल,सभागृह में प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों ने अपने प्रशिक्षक दिलीप केशव जाधव के साथ अपने माता- पिता का भी नाम रोशन किया। किक बॉक्सिंग के प्रशिक्षक दिलीप केशव जाधव एक कुशल प्रशिक्षक के रूप में जाने जाते हैं जिन्होंने विगत कई वर्षों से कई बच्चों को चैंपियनशिप ट्रॉफी दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है और वे खुद भी उत्कृष्ट प्रशिक्षक के रूप में सम्मानित हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments