विनोद घोसालकर के जन्मदिन पर महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन, साड़ियों का तोहफा


मुंबई। शिवसेना उप नेता तथा म्हाडा के सभापति विनोद घोसालकर के जन्मदिन के अवसर पर शिवसेना शाखा क्रमांक 1 द्वारा गणपति पाटिल नगर, दहिसर पश्चिम में आयोजित कार्यक्रम में आयोजित कार्यक्रम में 1500 महिलाओं को मुफ्त साड़ियों और 300 महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन का वितरण किया गया। महिलाओं को स्वरोजगार देने की दिशा में शिवसेना द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विनोद घोसालकर ने कहा कि उनका पूरा परिवार गणपत पाटील नगर के लोगों के साथ आज के इस कार्यक्रम में इसलिए शामिल है ,क्योंकि वह गणपत पाटील नगर के लोगों को अपना परिवार मानता है। उन्होंने कहा कि गणपत पाटील नगर के लोगों के अधिकार और स्वाभिमान के लिए शिवसेना संकल्पित है। कार्यक्रम के अतिथि के रूप में बोलते हुए अभिषेक घोसालकर ने कहा कि गणपत पाटील नगर के लोगों को अपना घर दिलाना तथा सभी बुनियादी सुविधाओं को पूरा करना हमारा संकल्प है। कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि आनंद दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने हमेशा शिवसेना के राष्ट्रवाद का साथ दिया है। विनय शुक्ला ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पूरी तरह से शिवसेना के साथ हैं। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित शिवसेना नगरसेविका शुभदा गुणेकर , नगरसेविका राजुल पटेल ने भी लोगों को संबोधित किया। समाज विकास अधिकारी अतुल कुलकर्णी में महिला बचत खाता के बारे में महिलाओं को जानकारी देते हुए उन्हें इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। एसआरए फेडरेशन के सचिव मधुकर गोमाने ने गणपत पाटील नगर में चल रहे सर्वेक्षण की संपूर्ण जानकारी दी कार्यक्रम का सुंदर संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया। कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक लालचंद पाल ने उपस्थित समस्त लोगों को धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments