मुंबई के युवाओं ने की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जीजी पारीख से मुलाकात

पनवेल। मुंबई से आई युवाओं की एक टीम ने पनवेल स्थित युसूफ मेहेरअली सेंटर में समाजवादी नेता और 9 अगस्त 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जी जी पारीख से मुलाकात की। मुंबई से आयी युवा टीम ने जितेंद्र यादव (जीतू), मुकेश दुलगाच, एडवोकेट अरविंद द्विवेदी, हीराराम पाल ,कमलेश चौरसिया आदि का समावेश रहा। जितेंद्र यादव ने बताया कि उम्र के इस पड़ाव पर भी श्री पारीख में गजब का आत्मविश्वास और हिम्मत दिखाई दिया। उनसे मिलकर हम सबको गर्व की अनुभूति हुई।

Post a Comment

0 Comments