जौनपुर। जौनपुर जिले के प्रसिद्ध ग्राम -रामनगर पोस्ट-रीठी के मूल निवासी स्मृति शेष रघुनाथ सिंह के सुपौत्र शिवम् सिंह का भव्य स्वागत उनके तिलोकत्सव में किया गया।इस अवसर पर मधुर गीत संगीत समारोह के साथ ही उत्तर प्रदेश तथा मुंबई, महाराष्ट्र के गणमान्यों की उपस्थिति के बीच यह तिलोकत्सव समारोह संपन्न हुआ। शिवम् के पिता शिक्षाविद् उदयभान सिंह अपने मधुर व्यवहार एवं समाज के प्रति किए गए सामाजिक कार्यो की वजह से सभी के दिलो पर राज कर रहे हैं। शिक्षाविद् उदयभान सिंह एवं नीरा सिंह जौनपुर की ही तरह मुंबई में भी समाज में बड़े सम्मानित है।इनके ज्येष्ठ सुपुत्र अभियंता (इंजीनियर) शिवम् सिंह का आज उनके मूल निवास पर तिलकोत्सव संपन्न हुआ। शिवम् सिंह का शुभ विवाह जौनपुर जिले ग्राम-देनुआ , पोस्ट-घनश्यामपुर के मूल निवासी राधेश्याम सिंह की सुपुत्री लक्ष्मी सिंह से 20मई,2022को जौनपुर जिले के सुप्रसिद्ध सिद्धार्थ उपवन में होगा जो कि वाजिदपुर तिराहा , कृष्णा हार्ट केयर के बगल में है।अतिथियों से विनंती पूर्वक आग्रह उदयराज सिंह, चंद्रभान सिंह(कल्लू) का है, दर्शनाभिलाषी राममूरत सिंह,राजबहादुर,मैन बहादुर,बंशबहादुर, अमर बहादुर,समर बहादुर, कृष्ण कुमार,आशिष कुमार, रोहित,बंटी,सनी,सुमित,रूद्र प्रताप सिंह ,स्वागताकांक्षी हैं नीरज सिंह(पिंटू),डेविड सिंह, चंदन सिंह, शुभमसिंह,सचिन सिंह हैं तो शिवम् के भतीजे तेजस,विराज,विशांत ,नमन सिंह बाल मनुहारी हैं।शिवम् की दादी श्रीमती जूगरा सिंह ,बड़ी माता क्षमा सिंह एवं फूफा -बुआ में रत्नाकर सिंह, सतवता सिंह, घनश्याम सिंह,शकुंतला सिंह, गायत्री सिंह,अमर सिंह,सावित्री सिंह का अभियंता(इंजीनियर) शिवम् को विशेष आशीर्वाद मिला।
0 Comments