अजय कुमार मिश्र, मीरा भायंदर के जिला सचिव नियुक्त


भायंदर। मीरा भायंदर शहर में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में जुटे जिला अध्यक्ष एड रवि व्यास ने तेज तर्रार युवा उत्तर भारतीय चेहरा अजय कुमार मिश्र को जिला सचिव नियुक्त किया है। भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में श्री मिश्र को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए एड रवि व्यास ने कहा कि अजय कुमार मिश्र को यह जिम्मेदारी दिए जाने से पार्टी और मजबूत होगी। अजय कुमार मिश्र ने कहा कि वे पार्टी को और मजबूत बनाने की दिशा में समर्पित भावना से काम करेंगे।अजय मिश्र को सचिव बनाए जाने पर गोल्डेन नेस्ट मंडल के अध्यक्ष बृजेश सिंह, सचिव गिरधर सिंह व अन्य तमाम पदाधिकारी ने स्वागत किया तथा शुभकामनाएं दी। अमर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, समाजसेवी साहबदीन पांडे , जिला उपाध्यक्ष जयदयाल शुक्ल,अरविंद तिवारी तथा आशीष मिश्रा ने भी अजय कुमार मिश्र को जिला सचिव बनाए जाने पर बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments