उप जिलाधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण में खुला स्वास्थ्य विभाग का पोल

सुल्तानपुर। उप जिलाधिकारी, लम्भुआ ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपी कमैचा व विकास खंड प्रतापपुर कमैंचा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सीएचसी पर जहाँ सब कुछ सामान्य मिला तो विकास खण्ड मुख्यालय रामभरोसे देख उपजिलाधिकारी ने गहरी नाराज़गी व्यक्त किया। चार कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा करते हुए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी ने गुरुवार की सुबह दस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैंचा का रुख किया। जहां प्रसव कक्ष, औषधि कक्ष, लैब आदि का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने पाया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज़ों के पर्चे बनाए जा रहे थे। लैब में जरूरी टेस्ट मौके पर हो रहा था। ओपीडी चालू पाई गई। साफ-सफाई को लेकर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेश सिंह को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने सीएससी पर उपलब्ध सेवाओं के संदर्भ में जानकारी लिया। सीएससी निरीक्षण में एसडीएम को सब कुछ ठीक-ठाक मिला। इसके बाद उपजिलाधिकारी विकासखंड मुख्यालय प्रतापपुर कमैंचा पहुँचे । जहाँ उपस्थित पंजिका का निरीक्षण करते हुए पाया कि लिपिक संवर्ग के सभी कर्मचारी  अनुपस्थित है।चौकीदार निरहू छुट्टी पर है।  इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा करते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखने का निर्देश जारी किया । विकासखंड मुख्यालय में एसडीएम के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई।  फिलहाल के लिए विकास खंड कार्यालय से उप जिलाधिकारी असंतुष्ट दिखे। उप जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सहित विकासखंड मुख्यालय में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।

Post a Comment

0 Comments