लखनऊ में भी दिखा कृपाशंकर सिंह की दावत का दम


राजनाथ सिंह ,योगी आदित्यनाथ समेत अनेक VVIP ने दिया शिवम सिंह को आशीर्वाद
लखनऊ। संबंध बनाने और उसका निर्वाह करने में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह की कोई सानी नहीं है। यही कारण है कि उनके किसी भी कार्यक्रम में वीवीआइपी लोगों की कतार लग ही जाती है। पिछले दिनों मुंबई के मशहूर पंचतारांकित होटल सहारा में अपने नाती शिवम सिंह एवं डॉ खुशबू सिंह का भव्य रिसेप्शन पार्टी आयोजित करने वाले कृपाशंकर सिंह ने, 14 मई को लखनऊ के गोमती नगर स्थित बीबीडी एकेडमी के विशाल प्रांगण में शाम 7:30 बजे से भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया, जिसमें देर रात तक वीवीआइपी लोगों का जमावड़ा लगा रहा। 
भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सबसे पहले पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद दिया। इसके बाद वहां पहुंचने वालों में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ बृजेश पाठक, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, शिवपाल सिंह यादव, अपर्णा यादव, पूर्व मंत्री तथा मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त डॉ सत्यपाल सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, रीता बहुगुणा, धनंजय सिंह, प्रिंसू सिंह,डॉ अवधेश सिंह, पूर्व मंत्री मोती सिंह, मंत्री बेबी रानी मौर्य ,विधायक सुशील सिंह, अल्पसंख्यक मंत्री दानिश ,पूर्व मंत्री डॉ महेंद्र सिंह, पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, सिराज मेहंदी, गृह सचिव अविनाश अवस्थी, प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी, मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त एमएन सिंह, अभिजीत राणे वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी ,भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह,एड अखिलेश चौबे,रमेश धनराज सिंह,मुन्ना त्रिपाठी,अखिलेश सिंह समेत अनेक गणमान्य लोगों ने उपस्थित रहकर वर वधू को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अनेक आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी उपस्थित रहे। अति आवश्यक कार्य के चलते 14 मई को न पहुंच पाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 16 मई को  वर वधु को आशीर्वाद दिया। उपस्थित सभी लोगों ने शानदार व्यंजन का भी लुफ्त उठाया।

Post a Comment

0 Comments