मई में घोषित एमयू की परीक्षाओं का एनएसयूआई ने किया विरोध


मुंबई। प्रमुख छात्र संगठन एनएसयूआई , मुंबई ने आज राष्ट्रीय संगठक निखिल रूपारेल के नेतृत्व में कालीना स्थित मुंबई विश्वविद्यालय परिसर में, विश्वविद्यालय द्वारा घोषित मई में होने वाली परीक्षाओं का विरोध किया। निखिल रूपारेल ने बताया कि हम चाहते हैं कि भीषण गर्मी के चलते मई में घोषित परीक्षाएं रद्द की जाए। सारी परीक्षाएं जून के महीने में आयोजित किया जाए। निखिल रूपारेल ने विरोध प्रदर्शन में शामिल सभी साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि न्याय मिलने तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। श्री रूपारेल ने कहा कि मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा मनमाने तरीके से मई में परीक्षाएं घोषित की गई है। एनएसयूआई की मांग है कि मई में होने वाली परीक्षाओं को जून में कराया जाए। विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव(जीतू), जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, प्रद्युम्न यादव, ओवाइसी अंसारी फैजल शेख गुरमन सिंह तथा मुकेश भाई का समावेश रहा।

Post a Comment

0 Comments