भायंदर। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग में करीब 30 वर्षों तक गणित के आदर्श शिक्षक रहे दयाशंकर हिंगू सिंह आज एक मई से सेवानिवृत्त हो गए। महाराष्ट्र दिवस के दिन आज, भायंदर पूर्व के पुरोहित सभागृह में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उनका सम्मान समारोह किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्रा ने की। उन्होंने दयाशंकर सिंह को विभाग का कर्मठ और शिक्षण के प्रति समर्पित आदर्श शिक्षक बताया।कार्यक्रम के सम्मानित अतिथियों के रूप में शारीरिक शिक्षा विभाग के कनिष्ठ पर्यवेक्षक दुर्गा प्रसाद मिश्रा ,मुख्याध्यापक रामविलास पांडे, राजदा हाई स्कूल के प्रिंसिपल दिनेश त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार शिवपूजन पांडे ,मुख्याध्यापक रामराज पाल, शिक्षक नेता नरेंद्र सिंह, पत्रकार गुलाबधर पांडे ने भी दयाशंकर सिंह के अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन महापौर पुरस्कृत शिक्षक शरद सिंह ने किया। अभिनंदन पत्र का वाचन राजेश तिवारी ने किया। वरिष्ठ साहित्यकार विनोद सिंह द्वारा प्रस्तुत हास्य व्यंग की कविता ने खूब तालियां बटोरी। भरुचा रोड मनपा हिंदी शाला क्रमांक 2, दहिसर पूर्व से सेवानिवृत्त दयाशंकर सिंह को शुभकामना देने के लिए भारी संख्या में विद्वान शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। उपस्थित गणमान्य लोगों में रविंद्र सिंह, दिलीप तिवारी ,रमापति मिश्र विनोद दुबे ,विनय सिंह, प्रदीप सिंह, चेत नारायण मिश्रा, अरविंद सिंह ,राजेश सिंह ,ज्ञानशंकर सिंह, मनोज तिवारी ,चंद्रकांत तिवारी, इंद्रभान सिंह, सुरेंद्र नाथ सिंह, तुलसी दुबे, जयप्रकाश शुक्ला ,इंदू सिंह, राधिका चोपड़ा ,ज्योति शर्मा, श्वेता पाटिल मनाली संखे, दिनेश चौधरी , कृष्ण कुमार यादव आदि, का समावेश रहा। दयाशंकर सिंह के बड़े भाई डॉ रमाशंकर सिंह, कृपाशंकर सिंह, अजय शंकर सिंह और विजय शंकर सिंह के अलावा उनके बेटे आशुतोष सिंह और ज्ञान शंकर सिंह की बेटी रश्मि सिंह कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। अंत में प्रीतिभोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
0 Comments