राज ठाकरे के घोर विरोधी रहे मुन्ना त्रिपाठी ने किया उनकी अयोध्या यात्रा का समर्थन


जौनपुर। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर जहां एक तरफ भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा उनका विरोध किया जा रहा है, वहीं कभी राज ठाकरे के घोर विरोधी रहे तथा उन्हें अदालत तक खींचने वाले उत्तर भारतीय विकास परिषद, मुंबई के अध्यक्ष मंगलेश्वर त्रिपाठी उर्फ मुन्ना त्रिपाठी ने उनकी अयोध्या यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम की शरण में आने वाले हर व्यक्ति का स्वागत और अभिनंदन है। मुन्ना त्रिपाठी ने कहा कि राज ठाकरे जी का हृदय परिवर्तन हो गया है तथा वे अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। उत्तर प्रदेश की उदारवादी संस्कृति भी यही कहती है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि कुछ साल पहले अंधेरी में उनकी संस्था द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में जिस तरह से शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे जी ने शिरकत की थी, राज ठाकरे को उससे प्रेरणा लेनी चाहिए। मुन्ना त्रिपाठी ने कहा कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे का स्वागत और सुरक्षा करने के लिए वह अपनी पूरी टीम के साथ अयोध्या में उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments