मेधावी छात्रा निकिता सावंत का सम्मान


मुंबई : चिंचपोकली लालबाग निवासी एवं सर.जे.जे. इन्स्टिट्यूट ऑफ अप्लाईड आर्ट इल्लूस्ट्रेशन तृतीय वर्ष की प्रतिभाशाली हेड छात्रा निकिता विवेक सावंत की विभिन्न उपलब्धियों  के लिए शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। चित्रण के क्षेत्र में निकिता के अच्छे काम को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वह आने वाले दिनों में एक बड़े चित्रकार के रूप में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहेगी।

Post a Comment

0 Comments