मुंबई। संत निरंकारी मिशन की ओर से रविवार 26 जून, 2022 को संत निरंकारी सत्संग भवन, विले पार्ले, मुंबई में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 128 निरंकारी भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया | इस रक्तदान शिविर में संत निरंकारी रक्तपेढी, विले पार्ले, मुंबई द्वारा रक्त संकलन किया गया | इस शिविर में विले पार्ले से बांद्रा तक के निरंकारी भक्तों ने भाग लिया |इस शिविर को शिष्टाचार भेंट करने वाले गणमान्य व्यक्तियों में स्वामी समर्थ मठ के ट्रस्टी श्री संजय पुरंदरे एवं भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री दिनेश शहा का समावेश था | उन्होंने मिशन की मानवता के प्रति निष्काम सेवाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की | इस शिविर का सफल आयोजन मंडल के स्थानीय सेक्टर संयोजक श्री जे.पी.उपाध्याय के मार्गदर्शन में स्थानीय सेवादल युनिट एवं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयं सेवकों के सहयोग से किया | मुफ्त नेत्र चिकित्सा एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर
संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में संत निरंकारी सत्संग भवन, माहूल रोड, चेंबूर में रविवार, दि, २६ जूनए २०२२ को मुफ्त नेत्र चिकित्सा एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में कुल ४५५ नागरिकों की नेत्र जाँच की गई और चिकित्सा के उपरान्त उनमे से १४५ मरीजों को चष्में बाँटे गए जबकि ४८ मरीजों को मुफ्त मोतियाबिंद शस्त्रक्रिया के लिए संदर्भित किया गया |
इस शिविर का उद्घाटन संत निरंकारी मिशन के प्रसिद्ध गीतकार एवं अनन्य भक्त श्री जगत जी के करकमलों द्वारा किया गया | इस अवसर पर मंडल के स्थानीय सेक्टर एवं आस पास के इलाकों के सेक्टर संयोजक उपस्थित थें |श्रीमती प्रेमा ओबेरॉय ने स्थानीय सेक्टर संयोजक एवं स्थानीय सेवादल युनिट तथा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों के सहयोग से इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया |
0 Comments